LATEST NEWS... काेविड.19 के केसों का ग्राफ के साथ साथ बढ़ी सरकार की टेंशन


उत्तराखण्ड (Bureau Chief- TWV) : देहरादून में 20 जून शनिवार को प्रदेश में में कोरोना कोविड-19 वायरस का ग्राफ लगातार जैसे-जैसे बढ़ रहा है। वही हर किसी की टेंशन भी बढ़ रही है। जिसमें सरकार की चिंता बढ़ी देख राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वही अब कुल 99 कंटेनमेंट जोन है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में कोविड-19 संक्रमणों की बढ़ती तदाद के आंकड़ो में जिसमे शनिवार को 124 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2278 हो गया है।


वही जिसमें स्वास्थ्या विभाग द्वारा प्राप्त सूचना में राजधानी दून में 34 पाॅजिटिव केस समान आऐ, वही 5 हरिद्वार में, 2 पौड़ी गढ़वाल, 4 रुद्रप्रयाग, 24 टिहरी गढ़वाल, 15 उत्तरकाशी,11 अल्मोड़ा, सात चमोली, 12 ऊधमसिंह नगर, 5 बागेश्‍वर, एवं 05 नैनीताल में केस सामने आए हैं। वही जिसमें अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 तक पहुंच गई है। जबकि आपको बता दे कि इनमें से 1450 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं,ं और करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें आपको बता दें कि अबतक सबसे अधिक मामले 600 राजधानी दून, फिंर 370 टिहरी गढ़वाल और 366 नैनीताल में सामने आए हैं। वही जिसमें से 809 केस एक्टिव हैं। जिसमें सूत्रों के मुताबिक शनिवार को निकले मामलों में 20 हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 17 देहरादून और 3 टिहरी जिले से हैं।