लेटेस्ट न्यूज... SLLA द्वारा आयोजित ''पर्यावरण के लिए आज का दिन कल है''


उत्तर प्रदेश (Bureau Chief -TWV) : नॉएडा में 16 मई शनिवार को कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स (SLLA) द्वारा ‘पर्यावरण के लिए आज का दिन कल है’ टॉपिक पर चौथे वेबिनार का आयोजन संपन्न हुआ। वही इस पर सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अधिवेशन के लिए स्पीकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस  अरिजीत पसायत थे।


वही जिसमें इस दौरान वेबिनार के संयोजक स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स एचओडी डॉ परंतप दास के अतिरिक्त मॉडरेटर एनआईयू के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर बैद्यनाथ मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर सौमि चटर्जी थे। इस मौके पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ जय आनंद भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस सत्र में देश भर से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ।  चौथे वेबिनार में न्यायमूर्ति अजितपतराय ने मानवीय हस्तक्षेप और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विभिन्न कानूनों के माध्यम से पर्यावरण को होने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया ।


वही इस पर साथ ही उन्होंने हमारे पर्यावरण को बचाने और सतत विकास के महत्व के प्रति एक आम नागरिक के कर्तव्यों के बारे में बात की। उनके भाषण के दायरे में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय विचार और दुनिया भर में पर्यावरणीय संकट के मुद्दे दोनों शामिल थे। इसके बाद भाषण में बैद्यनाथ मुखर्जी द्वारा आयोजित प्रश्न और उत्तर दौर का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न प्रतिभागियों ने वक्ताओं के सामने अपनी शंकाओं और विचारों को रखा।