LATEST NEWS: समिति कि ओर से दून अस्पताल में घरेलू सुरक्षा कवच का योगदान


उत्तराखण्ड (Bureau Chief-TWV) : देहरादून में 8 मई शुक्रवार को लाॅकडाउन के तीसरे चरण के दौरान असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने कोरोना संक्रमण से वचाव हेतु सामाजिक सेवा करने मे मोदी मंत्र जान भी जहान भी का पालन करने के लिए कमर कसते हुए राजकीय दून मैडिकल कालेज देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा के.के. टम्टा को 200 घर में बने मास्क सौंपे।


वही जिसमें इस दौरान  संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से लोगों को कोरोना से बचाने के लिए संस्था घर में बने काटन के मास्क जरूरत मंदों को पुलिस चौंकी एवं अस्पतालों के माध्यम से वितरित कर रही है एवं लाकडाउन की इस घड़ी में मास्क बनाने के कार्य से बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देकर उनकी आर्थिक सहायता भी कर रही है। ताकि उनके परिवार का चूलहा जलता रहे। इस दौरान संस्था के संरक्षक डा. प्रशांत सिंह ने कहा कि समिति करोना संकट के समय में समाज में जरुरत मंद लोगों को मास्क वितरित कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करती रहेगी। वही जिसमें संस्था के उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारु ने कहा कि जिस भी संस्था को मास्क की आवश्यकता होगी समिति उन्हें निःशुल्क प्रदान करेगी।


वही जिसमें इस दौरान दून मैडिकल कालेज देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डा के. के. टम्टा ने वहां उपस्थित संस्था के सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त कर इस पु्नीत कार्य के लिए उनका धन्यवाद करते हुए, पत्र समिति अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल को सौंपा। इस अवसर पर समिति की ओर से समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला शर्मा, मंजु पांडेय, प्रेम लता रावत, स्वर्ण चमोला, राजकुमारी, मंजु बलोदी, रश्मि नौटियाल के अतिरिक्त दून अस्पताल के जिला फार्मेसी अधिकारी बी.एस.कलूरा, फार्मशिष्ट जी.एस. थलवाल, सुधा कुकरेती, कक्ष सेवक कुलदीप नेगी, कपिल थापा, स्टोर लिपिक ओम स्वरूप पोखरियाल उपस्थित थे।