(Bureau Chief-TWV, News Desk) उत्तराखण्ड, 3 मई : कश्मीर में एक आंतकी कार्यावाही के दौरान बॉर्डर पर डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ के 2 जवान शहीद हो गये। जिसमें ये दोनों शहीद जवान 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। वही जिसमें सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जहां पूरी दुनिया में विश्वव्यापी महामारी कोरोना का कहर जारी है, तो वहीं इस समय में भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला स्थित रामपुर सेक्टर में सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन कर गोलाबारी की, जिसमें बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ के 2 जवान शहीद हो गये। सूत्रों के मुताबिक दोनों शहीद जवान 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, दो जवानों की शहादत से प्रदेशभर में शोक की लहर है। इस गोलाबारी में पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह के घायल होने की सूचना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह की शहादत को नमन किया है। कहा है कि एक ओर हमें अपने जवानों की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का दुख भी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके परिजनों को ईश्वर धैर्य प्रदान करें। राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।
वही जिसमें शहीद जवान शंकर सिंह मेहरा (31) गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव के रहने वाले थे. मेहरा सेना में नायक के पद पर तैनात थे. लंबी छुट्टी अपने घर में गुजारने के बाद मेहरा एक महीने पहले ही ड्यूटी पर गए थे. मेहरा अपने पीछे बूढ़े माता-पिता के अलावा पत्नी और 5 साल के छोटे बेटे को छोड़ गए हैं. जबकि शहीद शंकर सिंह के भाई भी जम्मू-कश्मीर में ही सेना में तैनात हैं।
वही जिसमें आपको बता दे कि मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह (41) पुत्र गंगा सिंह शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए।. गोकर्ण सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे. वह अपने पीछे पत्नी, बेटी और बेटे को छोड़ गए हैं। वही जिसमें गोकर्ण का परिवार फिलहाल यूपी के बरेली में रहता है. शहीद गोकर्ण साल 2018 में अपने भाई की शादी में पैतृक गांव नापड़ आये थे.
वही जिसमें आपको बता दे कि इस दौरान दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को हेलीकॉप्टर की मदद से बरेली स्थित सेना मुख्यालय लाया जाएगा. उसके बाद अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर की ही मदद से पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ ब्रिगेड हेडक्वार्टर लाए जाएंगे।
एक साथ जिले के दो जवानों के शहीद होने से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं जानने वाले सांत्वना जताने शहीदों के परिजनों के पास जा रहे हैं। वही जिसमें इस दौरान उत्तरी कश्मीर के बारामुला के उड़ी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने रजमान माह के पहले शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की। इसमें कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के दो लाल शहीद हो गए। आपको बता दे कि डीएम पिथौरागढ़ DM विजय जोगदंडे ने बताया कि दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार को हेलीकॉप्टर की मदद से बरेली स्थित सेना मुख्यालय लाया जाएगा. उसके बाद अगर मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर की ही मदद से पिथौरागढ़ ब्रिगेड हेडक्वार्टर लाया जाएगा। पिथौरागढ़ से सेना के वाहनों से शहीदों के पैतृक गांव पार्थिव शरीर को पहुंचाया जाएगा. जबकि दोनों जवानों को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है।