उत्तराखण्ड (Bureau Chief- TWV) 17 मई : जैसा अब पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक कोविड 19 संक्रमण से हर कोई जूझ रहा हैं वही हमारे देश में भी इस महामारी के चलते 22 मार्च से लगातार चल रहे लाॅकडाउन के कारण हर कोई भूखा, बेरोजगार व परेशान हैं। जिसमें जिसमें इस वैश्विक महामारी ने हर किसी को घुटने पर तो ला ही दिया। वही रोजी रोटी के संकट की मार सबसे ज्यादा गरीब व बेसहरा लोगो पर पढ़ रही है। जिसमें इस लाॅकडाउन के चलते इस संकट के दौरान अपने कत्वयों का फर्ज निभाने में कई संस्थाएं व समाज सेवक जरूरतमंदों का पक्का खाना के साथ कच्चा राशन समाग्रीयों की किट बना कर बांट रहें।
वही इसी के साथ आपको बता दे कि देहरादून में नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा जरूरतमंदो की मदद के लिए कई तरह की मुहिम चला रहे हैं । जिसमें पका खाना , राशन पैकैट, सैनाटाइजर,मास्क बाटना, दुधमुंह बच्चों को दुध बांट रहें आदि वही इसी के साथ बुक बैक के माध्यम निशुल्क किबाते मुहियां कराना जैस सराहनीय कार्य कर रहे है। वही जिसमें इस दौरान पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर ने बताया किसाथियों आपका साहियोग और हमारे प्रयास से 22 मार्च से शुरू अपनी किचन से पक्का खाना और कच्चा राशन के साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स वितरण की सेवाएं जारी हैं । वही जिसमें इस दौरान और इसी बीच अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ।
NAPSR द्वारा संचालित बुक बैंक से किताबें आदान प्रदान करना भी बदस्तूर चल रहा है । आज सुबह ही 08 परिवारों के लिए कच्चे राशन की रिक्वायरमेंट हमारे बहुत ही घनिष्ठ और विश्वशनीय मित्रों द्वारा आयी तो अल सुबह ही उनके लिए कच्चे राशन की 06 किट एक जगह और 02 किट एक जगह भेजी गई साक्ष्य के तौर पर उनके नाम और नम्बर हमने ले लिए किन्तु जरूरतमंदों की फोटो हम नही लेते इसलिए पोस्ट के साथ ये सम्भव नही की हम फोटो भी पोस्ट करें । अब तक आप लोगों के साहियोग से NAPSR की ओर से 1000 से अधिक राशन की किटें वितरित की जा चुकी हैं ।