उत्तराखण्ड (Bureau Chief-TWV) 28 मई : दो दिनों में अकेले दून में 6 कोरोना कोविड-19 पाॅजिटिव के मरीज सामने आ गए हैं। वही जिसमें आपको बता दे कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के चलते कोविड-19 संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जैसे-जैसे इसका ग्राफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों में दहशत भी बढ़ रही है। वही जिसमें बता दे कि राज्य में कोविड.19 से उत्तराखंड में 28 मई गुरूवार को कोरोना कोविड-19 संक्रमित के 22 नए केससामने आए हैं। वही इसके बाद अब उत्तराखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है। और वही इसी के चलते राज्य में कोरोना कोविड-19 संक्रमण से अब तक 4 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वही जिसमें से 79 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस दौरान गुरूवार कोविड.19 से मिले पाॅजिटिव संक्रमितों में देहरादून में 9, हरिद्वार में 7, अल्मोड़ा में 3, नैनीताल में एक और टिहरी गढ़वाल में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
आपको बता दे कि वही दूसरी ओर स्वास्थ्या विभाग की ओर मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में तीन और लैब में कोरोना की जांच होगी। जिसमें से जौली ग्राण्ट हिमालयन हॉस्पिटल एवं आईआईपी में कोरोना से जुड़ी जांच जल्द शुरू की जाएगी। वही दुसरी तरफ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग की सुविधा जल्द दी जाएगी। वही जिसमें इन लैबो से बड़ी संख्या में प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि होने पर सरकार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रही है। वही सूत्रों के मुताबिक करीब अब तक डेढ़ लाख प्रवासियों में से अब तक केवल 5000 लोगों की ही जांच हो पाई है।
इसी के साथ गुरूवार को ही सूत्रों से मिली जानकारी में अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि 28 मई को लैब से कुल 840 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें से 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को देहरादून में 6, हरिद्वार में 7, टिहरी के 2 और नये केस के मरीज सामने आए है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से कुल 1068 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से सबसे अधिक सैंपल 235 सैंपल देहरादून से भेजे गए हैं। जबकि हरिद्वार से 208 जबकि टिहरी से 103 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
राज्य के दो जिलों में राष्ट्रीय औसत से अधिक सैंपलिंग हो रही है। जबकि आपको बता कि अभी तक देहरादून जिला देश के औसत से ऊपर चल रहा था अब नैनीताल जिला भी राष्ट्रीय औसत से आगे पहुंच गया है। इन दोनों जिलों में देश की तुलना में अधिक सैंपलिंग की जा रही है। वही इसी के साथ अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण केसो को देखते हुए 5 अस्पतालों में ट्रू नेट मशीन से कोरोना सैंपल जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।
वही आपको बता दे उधर राजकीय दून मेडिकल कालेज के डिप्टी एमएस डॉ0 एनएस खत्री जो कि कोरोना के स्टेट ऑर्डिनेटर ने बताया कि देहरादून के 3 आढ़ती के अलावा दून अस्पताल में पहले से भर्ती दो संदिग्ध, श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचाररत रुद्रप्रयाग के एक युवा को भी कोरोना की पुष्टि के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही सूत्रों के मुताबिक देहरादून के मंडी परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा ने मंडी अधिकारी कर्मचारियों और आढ़तियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है। जिसमें मंडी के पहले से बंद हिस्से में दो पॉजिटिव मरीजों की दुकान है, जबकि एक मरीज की दुकान दूसरे हिस्से में होने के कारण सील की जा रही है। बता दे कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 79 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही अब प्रदेश में फिलहाल 407 एक्टिव केस हैं।