CORONA LATEST NEWS... योगी सरकार का सख्त कदम : लाॅकडाउन में हॉटस्पॉट वाले कई जिले किये सील..!


(Bureau Chief-TWV, News Desk/देहरादून) उत्तर प्रदेश: 8 अप्रैल 2020 बुद्धवार को सीएम आदित्यनाथ योगी सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखते हुए बड़ फैसला लिया । वही जिसमें सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को यूपी सरकार ने बड़ा कदम व सख्त कदम उठाना पड़ा है। वही जिसमंे प्रदेश सरकार ने अपने ओदश में कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के 30 अप्रैल तक किसी को भी घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिया है। वही इसी के साथ एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है। कि इस राज्य के कई जिलों में जिनकी संख्या 15 जिले चुने गये है। वो सभी को लाॅकडाउन में हॉट कलस्टर को सील किया जाए।


सूत्रों के मुताबिक वही इसकी विधिवत सूचना पत्रकारों के माध्यम से प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव के द्वारा मीडियाकर्मीयो को दी है। उन्होंने विस्तार से हाॅटस्पाट वाले जिलो की जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में 22 हॉटस्पॉट, वही गाजियाबाद में इसकी 13 जगहों पर, वही कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर साथ ही बस्ती में 3-3- स्थानों पर, वही फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ राजधानी में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं। वही उन्होनें इस दौरान बातया की उत्‍तर प्रदेश के विभन्न जिलों में इन सभी इलाकों में कुल हॉटस्‍पॉट की संख्‍या 92 है।


वही इस पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगाण् 15 अप्रैल तक सील किए गए इन जिलों के हालात की फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही सीलिंग की कार्रवाई पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। वही जिसमें इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने.जाने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक कुल 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। प्रदेश के सभी संक्रमित जिलों में से 6 या उससे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या वाले 15 जिलों में डीएम.एसपी द्वारा 22 हॉटस्पॉट को चिह्नित करने का काम किया गया है।