CORONA BREAKING NEWS: बच्चियां बनी HUNGER FIGHTERS


(Bureau Chief-TWV) उत्तराखण्डः दून में 9 अप्रैल 2020 गुरूवार को कोरोना बवअपक.19 इस वैश्विक महामारी के चलते भारत सहित पूरे विश्व में लॉक डाउन चल रहा है क्योंकि फिलहाल इसका अभी यही उपाय है। वही जब 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन में लोग अपने घरों के अंदर कैद तो हो गए हैं। लेकिन उनके रोजमर्रा के दाना-पानी जो रोज कमाते रोज खाते उनके लिए बड़ी विकट स्थितियों से गुजर बसर कराना पड़ रहा है। वही इस लाॅकडाउन के चलते लोगों की रोजी-रोटी व मजदूरों की 2 जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं। इसी को देखते हुए शहरों में कई स्वमं सेवां संस्थाएं एवं समाजसेवी जरूरतमंद लोगों को राशन व पका खाना व जरूरत की समाग्रीयां बांट रहे हैं।


इसी से प्रभावित होकर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स NAPSR की ओर से एक फाइटर हंगर फाइटर के नाम से मुहिम शुरू की है। वही जिसमें इस हंगर फाइटर के रूप काम करने वाले फाटरों के द्वारा जरूरतमंदो में से किसी एक परिवार को अपना समर्थन उस आर गोद लेकर उनके भोजन उपलब्ध कराने की मदद कर रहे है। जिसमें कोई भी व्यक्ति एक घर का राशन 500रू0 में एक हफ्ता, दुसरा 1000रू0 में 15 दिन, व 1500. रुपए में 1 महिने का राशन जिसमें जरूरी की सभी खाद्य सामग्री आदि का पैकेट बना कर दिए जा रहे हैं।


वही इस मुहिम के दौरान NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि साथियों आपको ज्ञात होगा कि दो दिन पहले ही पुरानी पुलिस लाइन निवासी 05 वर्षीय नन्दनी ने अपनी गुल्लक तोड़ कर 500 रुपये का योगदान एक परिवार के एक हफ्ते के राशन के लिए देकर सबसे छोटी HUNGER FIGHTER बनी थी। वही दुसरी ओर फिर दो छात्राएं आगे आई जिसमें ये दोनों छात्राएं करनपुर, देहरादून की निवासी 06 वर्षीय केजी कक्षा कोमल और 14 वर्षीय 10 कक्षा छाात्रा प्रज्ञा इन दो बच्चियों ने न सिर्फ 02 परिवारों को एक हफ्ते के लिए राशन मे साहियोग किया बल्कि इस पूरे परिवार ने हमारे जितने भी कोरोना योद्धा और HUNGER FIGHTER इस वक्त मैदान मे डटे हैं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए एक सन्देश भी जारी किया है।


और अपनी पॉकेट मनी अपने पापा सोमपाल सिंह के हाथों NAPSR तक पहुंचा दी। जिसमें 6 वर्षिय बालिका ने अपने स्कूल के पेंसिल बक्स मंे जमा किय कुछ पैसे जो जरूरतमंदो के लिए काम आ सके उन पैसो के देकर इस मुहिम में शामिल हंुए। वही जिसमें आपको बता दें कि इनके पिता सोमपाल सिंह एक जागरूक बुद्धिजीवी पत्रकार होने के साथ ही NAPSR के मिडिया प्रभारी भी हैं ।