BREAKING NEWS: दुधमुंहे बच्चों के मुस्कान लेकर आए ये फरिश्ते..NAPSR


उत्तराखण्डः (Bureau Chief TWV) राजधानी में 15अप्रैल को देशभर में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान कई लोग गरीबो व बेसहारा लोगों को राशन समाग्री व पक्का खाना तो बांट रहे है वही इस महासंकट की जंग मे इन गरीब जरूरतमंदो के दूध मुंह बच्चों की ओर भी किसी का शयद ध्यान न गया हो तो इस ओर देहरादून में लॉक डाउन चलने तक नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) देहरादून/ संस्था की ओर से अस्थाई समाधान के "JIWAN RAKSHAK" नामक मुहिम चालू करी है इसमे आप एक दिन मे सिर्फ एक 20 रुपये वाला दूध का पैकेट दे सकते हैं इस से एक बच्चा दो टाइम दूध पी सकता है ।


मगर दुधमुंहे बच्चों को इस समय न तो बाहर का दूध मिल पा रहा है बल्कि पौष्टिक आहार और प्रयाप्त भोजन न कर पाने की वजह से माँ का दूध भी प्रयाप्त नही हो रहा है इसीलिए दूध के अभाव मे बच्चों के सामने आज पेट भरने की समस्या आम हो गयी है किंतु हम सभी समाज सेवी संस्थाएं और साशन प्रसाशन सिर्फ बड़ो की रोटी की व्यवस्था मे जुटे हैं दूध से बिलखते बच्चों की तरफ किसी का ध्यान ही नही गया आज भोजन बांटते हुए एक मलिन बस्ती की एक घटना ने मन और आत्मा को झकझोर कर रख दिया और तभी ये निर्णय लिया कि कोई बच्चा दूध न मिलने के कारण भूखा नही रहेगा ।


(NAPSR) प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि दूधमुंह बच्चों को एक गिलास दूध के लिए अब किसी का मुंह नही देखना पड़ेगा। वही जिसमें हमारी इस मुहिम के माध्यम से लोग खुद आगे आकर इन गरीब व बेसहारा बच्चों को दूध का इंताजाम कर रहे है। वही जिसमेंरोते हुए बच्चे का चेहरा खिलने लगा,
आपके साहियोग से उसे एक गिलास दूध मिलने लगा।


वही संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान कि ओर सेआप सभी सहियोगियों का सधन्यवाद आभार जिनके कारण जरूरतमंद बच्चों को दूध मिलने लगा है। वही जिसमें  13/04/2020 को भी सपना, मीनाक्षी, सलोनी, अबला, शन्नो, जमुना, सोनाक्षी, नीतू, बरखा,अतीश, सावन,अविनाश, सूरज,और रोहित के अलावा एक नई महिला जुड़ी है। रीना को दूसरे दिन भी दूध पहुँच गया है। वही संस्था के मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह ने बताया कि फोटो एक पैकेट दूध देते हुए फोटो खींच कर उनका मजाक बनाना हम नही चाहते बस इसलिए सिर्फ एक गिलास दूध की तस्वीर ही हमारे लिए प्रयाप्त है।