EXCLUSIVE NEWS: दर्शन का सपना संजोए इस बार श्रद्धालुओं में छायेगी मायूसी


उत्तराखण्डः (Bureau Chief TWV) 25 अप्रैल : विश्व प्रसिद्ध चारधाम के दर्शन करने का सपना संजोए श्रद्धालुओं के लिए निराश करने वाली खबर है। वही जिसमंे सूत्रों के मुताबिक बता दे कि इस बार चारधाम के कपाट खुलने को लेकर सरकार द्वारा दो बार तिथियों में बदलाव किया गया। जिसमें पहले हर वर्ष की तरह जो तिथि कपाट खोलने के लिए तैय कि जाती आई उसी अधार पर इस बार भी तिथियां पहले से ही तय तो कर दी गई थी लेकिन बार वर्ष कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में लाॅकडाउन के कारण तिथि तो बदलनी पड़ी लेकिन धार्मिक परम्परा के चलते फिर से पहले वाली तय कि गई तिथियों में चारधाम के कपाट खुलेगें।


वही ऐसा इतिहास में पहली बार होगा की बाबा केदारनाथ मंदिर का पट खुलने के समय मुख्‍य पुजारी के साथ 15 अन्‍य लोग ही दर्शन कर सकेंगे। वही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी आदेश में चारधाम के मंदिर को फिलहाल आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा। वही जिसमें बता दें बाबा केदारनाथ के मंदिर का पट 29 अप्रैल को विधि विधान से तो खुलेगा। लेकिन इस शुभअवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या नील रहेगी। वही इस पर जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाधीकारी मंगेश घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोरोना कोविड-19 के महासंकट के कारण अप्रैल व मई 2020 तक हालात का हवाला देते हुए कहा कि हर साल बड़ी तादाद में देश व दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ का दर्शन करने आते हैं। वही अब हलात से पूरे विश्व में संकट गहरा रहा है।


इसी को देखते हुए श्रद्धालुओं को कपाट के इस शुभ अवसर पर साक्षी नही बन सकते है। वही जिसमें आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर पंचगद्दी स्थल ऊखीमठ में बैठक आयोजित हुई थी। वही इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था, कि चारधामों के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि को ही खुलेंगे। वही इस बैठक में हुए फैसले को शासन और प्रशासन को भेज दिया गया था। लेकिन इससे पहले 20 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और मुहूर्त बदल दिया गया था। इस बाद साथ ही पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम के कपाट भी 14 मई को खुलने का ऐलान कर दिया था। जबकि कपाट खुलने के अहावान के बाद में तीर्थ.पुरोहितों के दबाव के बाद उन्होंने अपना बयान बदल लिया था।


वही जिसमें सूत्रों के मुताबिक उत्तराखण्ड में इस 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को मेष लग्न मुर्हत के अनुसार तड़के सुबह 6ः00 बजकर 10 मिनट पर कपाट खोल दिए जाएंगे। वही इस बार बाबा केदार की उत्सव डोली 26 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। और फिर वहीं श्रीबद्रीनाथ धाम के कपाट केदारनाथ के कपाट खुलने के अगले दिन यानी 30 अप्रैल को खुलेंगे। जिसमें इस अवसर पर मुख्‍य पुजारी के साथ 15 अन्‍य लोग ही दर्शन कर सकेंगे। वही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी आदेश में चारधाम के मंदिर को फिलहाल आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा।