BREAKING NEWS: राम जन्मभूमि का पहला श्रीगणेश..बधाई हो ..नड्डा


उत्तराखण्ड/THE WORLD VARTA न्यूज डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 फरवरी 2020 बुद्धवार को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख के पाराशरण के घर पर ट्रस्ट की पहली बैठक हुई। वही जिसमें राम जन्मभूमि न्यास महंत नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय महासचिव बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट की अगली बैठक अब अयोध्या में होगी। वही आज इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये। वही इस दौरान ट्रस्ट की पहली बैठक में केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त सचिव गृह विभाग ज्ञानेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा, स्वामी नृत्य गोपाल दास, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अनिल मिश्र और कामेश्वर चौपाल,स्वामी परमानंद महाराज, स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज, गोविंद देवगिरि, महंत दिनेंद्र दास, मौजूद थे।


सदस्यों के अलावा राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नित्य गोपाल दास समेत अयोध्या के ज़िलाधिकारी अनुज झा और प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी शामिल हुए थे। वही इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सूत्रों के अनुसार श्रीराम का शिलान्यास के मुहुर्त, रामलला की स्थापना से लेकर निर्माण ख़त्म होने की समय सीमा निर्धारित करने जैसे तमाम मुद्दों पर बैठक के दौरान बातचीत हुई।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम मंदिर जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में 15 दिन के भीतर होगी। वही अब इस राम मंदिर निर्माण की तिथि उसी बैठक में तय होगी। वही जिसमें अगामी 15 दिन बाद अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक होनी है। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था मंदिर निर्माण समिति इस बैठक में अपनी रिपोर्ट रखेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर निर्माण की तारीख तय की जाएगी।


अयोध्या के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। जिसका संचालन गोविंद देव गिरीए चंपत रायए डॉण् अनिल कुमार मिश्र में से किन्हीं दो के संयुक्त हस्ताक्षरों से होगा। दिल्ली की फर्म वीण् शंकर अय्यर एंड कंपनी को ट्रस्ट के चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए नियुक्त किया गया हैए जो ट्रस्ट का लेखा.जोखा देखेगी। नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावनाओं का आदर किया जाएगा।


वही जिसमें सूचना विभाग कि ओर से गुरू पांडुरंग अठावले के शिष्य स्वामी गोविंद देव गिरि कोषाध्यक्ष बनाए गए। जिसमें मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्र होंगे। वही जिसमें आपको बता दें की इसके अन्य सदस्यो के नाम इस प्रकार से है-- जगदगुरु शंकराचार्य, ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, इलाहाबाद, जगदगुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ जी हरिद्वार, स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज, प्रताप मिश्र, अयोध्या, पुणे, और महाराज, उडुपी के पेजावर मठ से, युगपुरुष परमानंद जी महाराज, विमलेंद्र मोहन शामिल हैं वही इस बैठक के समान्न के बाद भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय को ट्वीट कर बधाई दी। उत्तराखण्ड द्वार ब्यूरो चींफःsp SINGH