राजधानी जाम के चपेट में चपेटे खा रही, हुआ प्राकृतिक सौंदर्य का मजा फिका..!


न्यूज डेस्क/देहरादून ब्यूरोः राजधानी में 6 जनवरी 2020 को पूरे शहर में जाम ही जाम नये वर्ष 31 जनवरी 2019 से लगातार प्रदेश की राजधानी जाम के चपेट में चपेटे खा रही । वही उत्तराखण्ड पुलिस भी इस जाम के झाम से पेरशान हो गई है। वही जिसमंे आपको बता दें की जब से राजधानी बनी है यह की जनता अब जाम नगर, से दून की सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलना दुशवार हो गया है। जहा देखो वही जगह.-जगह जाम लग रहा है ।
जिसमंे सोमवार 6 जनवरी 2020 को देख की हरिद्वार की ओर से आने वाले वहानो को गुजरने पर रिस्पना से बाईपास और धर्मपुर तक आने में पसीने छूट जाते हैं । तो वही सुभाषनगर से आईएसबीटी आते हुए फ्लाईओवर से पहले ट्रैफिक जाम था। वही जिसमंें लोगों का कहना है कि कहाँ है उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस! आखिर जाम के झाम से राजधानी वासी कब तक यह झेलते रहेंगे। वही इस शहर के जाम से निपटने के लिए क्यों नहीं बन पा रही कोई ठोस रणनीति! आखिर क्या कर रही है मित्र पुलिस!


वही दुसरी तरफ नजर डाले तो राजधानी की वीआईपी राजपुर रोड का तो ओर बुरा हाल है। यह इस राजपुर रोड पर मसूरी जाने वाले पर्यटक बड़ी-बड़ी गाड़ीयो पर सवार होकर मसूरी,चम्बा,धननोल्टी,सुरकंडा,चकराता, उत्तरकाशी आदि की रूख करते है तो यह पूरा मसूरी तक जाम का झाम रहता है। वंही कुछ दिनों से राजधानी की तमाम सड़कों में लग रहा है भारी जाम। वही अगर नये वर्ष 2020 के पहले दिन राजपुर से मसूरी तक भारी जाम लगा हुआ था। वही जिसमें गाड़ियों का रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही थाी देहरादून से एक घण्टा मसूरी को अब तीन से चार घण्टे लग रहे थे मसूरी पहंुचने में। जिसे कहा जाए मिनटों का सफर घंटो में पूरा हो रहा था ।


वही दूसरी ओर आपको बता दें की 5-6 जनवरी 2020 को नये वर्ष की पहली बर्फबारी उत्तराखण्ड के पहाड़ीयों में जमकर हुई। जिसके दीदार करने मैदानी क्षेत्रों से पर्यटक उमड़ पड़े । वही हर कोई अपने-अपने वहानों से मसूरी,चकराता, धनोल्टी,चम्बा, उत्तरकाशी आदि अन्या स्थानों की ओर गाड़ीयों का सैलाब उत्तर आया हो। वही उत्तराखण्ड शासन-प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गये। वही जिसमें विगत साप्ताह 3 जनवरी से आज 6 जनवरी 2020 से लगातार मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। वही राजधानी के पहाड़ों की रानी मसूरी सराबोर हो गई कुछ देर बाद ही मसूरी ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली।


वही इस बार पहले ही सीजन में मसूरी में बर्फबारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी। वही इस बर्फबारी के चलते मसूरी के व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वही जिसमंे 5 जनवरी रविवार को छुट्टी होने से मैदानी क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। वही उत्तराखण्ड में देश के विभिन्न राज्यों से वीकेंड पर यहां पहुंचे पर्यटक झूम उठे। वही पर्यटकों के इस सैलाब को देखते हुए दून से लेकर मसूरी तक सैकड़ों की संख्या में लोगों का हाजूम मसूरी की ओर रूख कर रहे वही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर मौजूद रहे। जिसमें कारण गाड़ीयों के सैलाब के बढ़ते दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मार्गों में भारी बदलाव किये हैं। वही मसूरी प्रशासन और नगर पालिका के सभी दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।


जिससे प्रशासन की लापरवाही को देख पर्यटक भी गुस्से में दिखाई दिये। वही इसके साथ देश.विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशानी हो रही है। वही जिसमंे सूत्रों के मुताबिक मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बर्फबारी के कारण हो रही दिक्कतों को लेकर चिंता जताई है। वही मसूरी के चारों ओर जगह-.जगह सड़कों पर लगे जाम में फंसे 500 पर्यटकों को देर रात तक प्रशासन ने आईटीबीपी की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वही इस जाम की स्थिति इतनी भयंकर थी कि पर्यटकों को सड़कों पर ही खाने पीने की वस्तुएं वितरित करनी पड़ी। वही जिसमंे 4 जनवरी शनिवार देर रात करीब 3.00 बजे तक पर्यटकों को निकालने का अभियान चलता रहा। वहीं इस कड़ाके की ठंड से कंपनी गार्डन की झील जम गई। उनके द्वारा मुख्य सचिव देहरादून से समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया है। मसूरी से आगे बासा घाट और इसके आसपास से 500 पर्यटकों को सुआखोली, बुरांस खंडा आदि सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता की उपस्थिति में जेसीबी से विभिन्न मार्गों से बर्फ हटाई। उसके बाद चूना और नमक का छिड़काव किया गया।


मसूरी में भीड़ देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट से आगे रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। वही जिसमें कई पर्याटक गाड़ीयांे सहित धनोल्टी मार्ग, कैम्पटी मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर पर्यटक फंस गए हैं। वही यह सुबह से दून, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश आदि के पर्यटकों ने मसूरी की राह पकड़ ली। पर्यटकों की इस भारी संख्या में वाहनों के सैलाब से मसूरी मार्ग पर कई जगह जाम की स्थिति बनी। वही उत्तराखण्ड मित्र पुलिस के इंतजामों से पर्यटकों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। जिसमें 5 जनवरी रविवार को वहां इतनी भीड़ बढ़ गई कि स्थिति बेकाबू हो गई। ज्यादातर वाहनों को मसूरी शहर से बाहर रुकने की हिदायत दी गई थी।


देहरादून पुलिस ने राजधानी देहरादून और मसूरी के लिए यातायात प्लान तैयार किया है। ताकि स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को जाम में फंसकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रुड़की और सहारनपुर आशारोड़ी होते हुए आईएसबीटी से शिमला बायपास होकर सेंट ज्यूड चैक से कमला पैलेस होते हुए बल्लूपुर चैक से कैंट होकर पीओ तिराहा होते हुए सीआईडी किराया से होकर सर्किट हाउस चैकी से गुछुपानी तिराहा होते हुए जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होकर कुठार गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।


इसी प्रकार मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड होकर साईं मंदिर से कृषाली चैक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर किराया होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होकर हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना से आईएसबीटी होते हुए वापस जाएंगे।