देहरादून/उत्तराखण्डः राजधानी में 31 दिसबंर को नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स NAPSR राष्ट्रीय कार्यालय स्थित नेहरू कॉलोनी मे एक विशेष बैठक एससोसिएशन की आयोजन किया गया। वही जिसमे संस्था को पिछले काफी समय से निस्वार्थ भाव से सहियोग कर रहे दून में स्थित कश्मीरी कॉलोनी निवासी दीपक ध्यानी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पद पर मनोनित किया गया ।
वही जिसमें इस बैठक के दौरान एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने दिलायी। वही जिसमें इस सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र ठाकर के द्वारा कि गई । इस बैठक में मुख्य रूप से एससोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला शीला रावत, प्रमोद बेलवाल, मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह, जहांगीर आलम, धमेंद्र कुमार ठाकुर, आदि पदअधिकारिगण शामिल रहे ।
वही इसी के साथ बैठक के दौरान NAPSR अध्यक्ष्य आरिफ खान को बताया की जल्द नव वर्ष में अगामी अहम बैठककर अभिभावकों की कुछ नई सदस्यों की शिकायात मिली रही है तथा इसी के साथ नीजि स्कूलों में अध्यापिका व काम करने वाले कर्मीयो की भी समस्याओं पर विचार विमार्श कर उस पर भी बैठक में समुहिक रूप से चर्चा की जाएगी।