BREAKING NEWS... राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, सीटू का राष्ट्रव्यापी प्रर्दशन : सचिव


उत्तराखण्ड/देहरादून में 8 जनवरी बुद्धवार को शहर सीटू का हड़ताल का मिला जुला असर रहा । वही जिसमें 8 जनवरी का देश व्यापी हड़ताल को लेकर सीटू ने उत्तराखण्ड मंे आज सीटू से सम्बद्ध यूनियनों ने अपने अपने संस्थानों में हड़ताल कर राजधानी के परेड ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति के साथ मिल कर दून के जिला मुख्यालय कार्यालय तक जलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।


वही जिसमें उन्होनें भारत के राष्ट्रपति व उत्तराखण्ड के राज्यपाल को ज्ञापन भेजे । जबकि आपको बता दे ंकि इससे पूर्व बुद्धवार को सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का जत्था दुपहिया वाहनों से राजधानी के मुख्य मार्गो पर रैली के रूप में निकले कार्यकर्ताओं ने बस, विक्रम, आॅटो, मैक्सी कैब का सञ्चालन को रोकने को चलको से अपील की जिस पर बड़ी संख्या मे सञ्चालन बन्द कर दिया ।


वही जिसमें यह जत्था सीटू कार्यालय राजपुर रोड से शुरू होकर घण्टाघर, गांधी रोड, आढ़त बाजार, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, चराता रोड, राजपुर रोड, दिलाराम बाजार से होते हुए परेड ग्राउंड पहुचा। सीटू की इस देश व्यापी हड़ताल पर आज रक्षा, बैंक , बीमा, पोस्टल, आंगनवाड़ी, भोजन माताएँ, आशाये, एम.आर हड़ताल पर रही । जिसमें विधुत निगम ,होटल वर्कर्स, विकास नगर के जुड़ो मे निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना,हथीयरी मे पूर्ण हड़ताल रही जिससे पूरा काम ठप हो गया । वही दुसरी ओर दून के डोईवाला में भी अबगनवाडी ने प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया ।


इसी दौरान ऋषिकेश में भी भोजन माताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापम दिया । इस अवसर पर सीटू के सचिव लेखराज ,भगवंत पयाल ,महावीर शर्मा ,रविन्द्र नौढ़ीयाल, इंटक से ओ.पी.सुदी, वीरेंद्र नेगी ,पंकज क्षेत्री,एटक से समर भंडारी ,अशोक शर्मा , जानकी चौहान ,चित्रा, मोनिका ,सुनीता , निरा कण्डारी , अनंत आकाश ,हिमांशु , शेलेन्द्र, नितिन मलेथा सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।