यूथ फाउंडेशन का भर्ती कैंप के माध्यम से देश सेवा, मानव सेवा का भी ज्ञान: MLA


 


उत्तराखण्डः राजधानी में 16 दिसबंर सोमवार को लक्ष्मण चौक देहरादून स्थित में हिन्दू नेशनल इन्टर कालेज, परिसर में यूथ फाउंडेशन की ओर से एक सैन्य भर्ती पूर्व प्रशिक्षण सिलेक्शन कैम्प लगा गया। जिसमें इस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप में क्षेत्रीय कैंट विधायक हरबंस कपूर ने प्रतिभाग किया और युवाओं को भर्ती कैंप के माध्यम से देश सेवा, मानव सेवा का भी ज्ञान दिया।


वही इस मौके पर हिन्दू नेशनल इन्टर कालेज, में लगे कैम्प मे देहरादून कैन्ट के विधायक हरबंस कपूर ने प्रतिभाग किया। वही जिसमें उन्होंने इस छेत्र मे सिलेक्शन कैम्प लगाने के लिए रि0 कर्नल अजय कोठियाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि रि0कर्नल हमारे उत्तराखंड के युवाओं का आदर्श है । जिसमें इस अवसर पर पहाड़ के बेरोजगर युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



वही जिसमें यूथ फाउंडेशन द्वारा नवम्बर माह से गढ़वाल मंडल में युवको के लिए प्रत्येक  जिलों में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। संस्था द्वारा कोशिश की जाती है कि अधिक से अधिक युवाओ का चयन कर। उन्हें आगामी भर्ती रैली के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत किया जाए ताकि गढ़वाल के अधिक से अधिक युवा, भारतीय फ़ौज का हिस्सा बने, और देश सेवा करें। उन्होंने यह भी कहा कि यूथ फाउंडेशन संस्थान ने उत्तराखंड के हजारों गरीब और अभावों से जूझ रहे युवा लाभान्वित हुए है।


उन्होंने सिलेक्शन कैम्प का संचालन कर रहे यूथ फाउडेशन के कार्यकर्ता आनरेरी कप्तान ताजबर सिंह रावत, लेफ्टिनेंट रमेशचन्द्र कैनत्यूरा, इन्सटृकटर अर्जुन तडियाल, कौरडिनेटर अजय चंदेल और सतीश शर्मा जी को भी धन्यवाद दिया । वही इसी के साथ पटेल नगर छेत्र की पार्षद श्रीमती अनीता सिह जी और गाधी ग्राम पार्षद श्रीमति मीनाक्षी मौर्य के प्रतिनिधि रोहित मौर्य ने भी सिलेक्शन कैम्प मे प्रतिभाग किया ।


वही जिसमें इस कैम्प मे 220 युवाओं ने हिस्सा लिया। मेडिकल मे अधिकतर युवाओं की छाती फुलाने मे सासें फूल गई। सही समय पर और सही भोजन न करने का प्रभाव और फास्ट फूड का दुशप्रभाव से अधिकतर युवा छाती के मापदंड मे खरे नही उतर पाते । इस सिलेक्शन कैम्प मे 35 युवाओं का ट्रेंनिग कैम्प के लिए सिलेक्शन हुआ। कल यूथ फाउंडेशन का सिलेक्शन कैम्प पानी की टैकी भानियावाला मे सुबह 09 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा ।