Breaking Newsसंडे हो या मन्डे, अब नही खाओगें अन्डें...!



उत्तराखण्डः राजधानी सेे लगे पर्यटन नगर में 18 दिसंबर मंगलवार को ऋषिकेश क्षेत्र में अंडा, मांस और मदिरा बेचने पर उत्तर प्रदेश के समय से ही प्रतिबंध लगा हुआ था। वही जिसमें सूत्रों से मिली खबर मेें   ऋषिकेश के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि काफी लंबे समय यूपी से साधु संतों और स्थानीय व्यापारी  इसे बंद करने की मांग कर रहे थे ।  वही जिसमें ऋषिकेश नगर पालिका क्षेत्र के ड्राइ एरिया एवं साथ ही धार्मिक नगरी होने के कारण वंश अंडे व किसी प्रकार का मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसमें सूत्रों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के बाहर लगातार अंडे और मांस की बिक्री धड़ाल्ले से हो रही  थी।


वही जिसमें धर्मनगरी के साधु-.संतों व धर्म गुरूओं की मांग पर अंडे की बिक्री  बंद करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। वही जिसमें नगरपालिका द्वारा मांस व अंडे विक्रेताओं को नोटिस देकर सूचित कर दिया गया है कि अगर 25 दिसंबर के बाद कोई अंडा बेचता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


वही  इसके चलते ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अंडे और मांस की बिक्री हो रही थी। जिसे स्थानीय लोग इसे धार्मिक क्षेत्र की गरिमा के ख़िलाफ़ बताते हुए पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। जब कि अब नगर निगम बनने के बाद ऋषिकेश की सीमा का विस्तार हो गयां और नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों का बड़ा भूभाग आ गया है।  वही इस पर पालिका द्वाराइ25 दिसंबर के बाद कोई अंडा बेचता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


वही जिसमें इसी के साथ धर्मनगरी के अंतरगत सभी मांस विक्रेताओं को शासन की तरफ से लाइसेंस जारी हुए हैंं वही  इसलिए उनकी दुकानें तुरंत बंद नहीं की जा सकतीं। वही जिसमें  इसे देखते हुए नगर निगम ने शासन को भी सूचित कर दिया । क्षेत्र के सभी मांस विक्रेताओं को  भी नोटिस दिया गया है, कि वह अपने लाइसेंस की अवधि का समय नगर निगम को सूचित करेंं और सभी विक्रेताओं का लाइसेंस ख़त्म होने के बाद निगम इनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करेगा।