BREAKING NEWS...नाना ने 13 वर्षीय नातीन से दुष्कर्म कर गर्भवती किया..


देहरादून/उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा जिले में 18 दिसंबर 2019 को एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। वही जिसमें सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार अल्मोड़ा तहसील के भैंसियाछाना क्षेत्र में एक गांव में एक 13 वर्ष की किशोरी को पेट दर्द होने पर जब परिजन उसे नजदीकी अस्पताल में लाए। वही जब किशोरी का अल्ट्रासाउंड की जांच में जब गर्भवती होने होने की पुष्टि पर मामला खुला। वही इस पर परिजनों दंग रह गये और उससे पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि पांच लोग समुहिक रूप से पिछले एक वर्ष से उसके साथ दुराचार कर रहे थे।


वही इस पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीड़िता किशोरी के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। वही पीड़िता भी वहां अपने माता.-पिता के साथ ही रहती थी।वही यहा बात भी सामने आई की किशोरी को बीते दिनों से पीलिया बीमारी से ग्रस्त है। वही जब पीलिया को झड़ाने के लिए परिजनों ने उसे करीब एक माह पहले गांव भेज दिया था। वही जिसमें 18 दिसंबर मंगलवार को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर उसकी रिश्ते की मौसी उसे महिला अस्पताल लेकर आई।


वही अस्पताल स्टाफ से सूचना मिली है की कहा यह भी जा रहा है कि किशोरी पेट से है। इस बात की पुष्टि के लिए जब डॉक्टरों ने उसे यह बात बताई तो किशोरी रोने लगी। वहां चिकित्सा जांच में किशोरी के पेट में सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई। इस साथ जब पीड़िता ने पूछताछ में उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले उसके रिश्ते के नाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।


सूत्रोंं के मुताबिक यहा कहा जा रहा अरोपियों में इनमें एक ऐसा आदमी भी शामिल है जिसके बेटे की शादी होने वाली है। वही इस पूर मामले पर अल्मोड़ा की राजस्व पुलिस ने पांचों आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।सूत्रों के अनुसार किशोरी से बलात्कार करने के आरोपी गांव के ही हैं। आरोप दो भाइयों, एक बाप.बेटे और एक अधेड़ पर है। वही इस पर राजस्व पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया हैण्अभी तक प्रशासन ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसकी पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। वही सूत्र के मुताबिक अभी तक परिजनों अथवा किशोरी की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।