छात्र/छात्राओं को सर व मुंह पर ;गत्ते के डिब्बे डालकर परीक्षा दिलाई


बेंगलुरु/नैशनल डेस्कः कर्नाटक में 19 अक्टु0 को सूत्रों के हवाले मिली खबर के अनुसार कर्नाटक के हावेरी जिले के  एक निजी कॉलेज की परीक्षा 2019  में नकल रोकने के लिए अजब गजब र्फामूला  अपनाने का मामला सामने आया है। जिसमें आपको बता दे कि सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस तरह की अनोखी परीक्षा 16 अक्टु0 2019 की हैं । जिसमें  एक निजी काॅलेज के   परीक्षा देते समय उनके सर व मुंह पर ;गत्ते के डिब्बे डालकर परीक्षा दिलाई गयी। जिसमें सिर्फ सामने की तरफ का हिस्सा गोल काटा देखने लायक ही  था। वही इस कार्टन के गत्ते का डिब्बा को पहनाकर छात्रों की परीक्षासम्पन्न करायी । ताकि  कोई भी छात्र नकल के लिए इधर उधर न देखें और ना ही एक दूसरे को इशरा करे तथा उनकी नजरें सिर्फ प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पर रहें। वही आपको बता दें कि इस तरह की परीक्षा बैगलुरू में  कर्नाटक के हावेरी जिले के  कॉलेज में परीक्षा देते इन छात्रों का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सभी छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कागज के कार्ड बोर्ड उनके सिरों पर ढक्कन लगा दिए गए।


वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस निजि कॉलेज के कर्मीयों व शिक्षकों ने  इस तरह से नकल रोकने के लिए एक नया प्रयोग जैसा बताया। वही जिसमें जब कई लोगों ने इस परीक्षा की फोटो देखकरउनकी हंसी भी छुट गई और हैरान भी हुंए। अब सूत्रों का कहना है कि इस तरह परीक्षा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें परीक्षा के दौरान जिस टीचर की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई थी। वह भी परीक्षा हाल में अपनी हंसी रोक नहीं सकीं। वही जब इस परीक्षा के वक्त एक.दूसरे को देख छात्र व छात्राएंे  भी हंसते परीक्षा देते दिखायी दिये। वही परीक्षा के बारे में कालेज के अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले इसी साल सितंबर में ऐसा मामला मैक्सिको में देखने को मिला था। जहां पर छात्र/.छात्राएं एक दूसरे की नकल करने से रोकने के लिए इसलिए कार्ड बोर्ड पहनाकर परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया था।



वही जिसमें सूत्रों के अनुसार आपको बता दे कि कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। जिस पर किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वे छात्रों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार करे। इस विकृति से सख्ती से निपटा जाएगा। छा‍त्रों ने इस तरह पूरी परीक्षा सिर पर कार्ड बोर्ड पहनकर दी। वही सूत्रों के हवाले से आपको बता दे कि परीक्षा की इस अनोखी तरह की फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने भगत सिंह कॉलेज को नोटिस जारी किया है।